प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा और सरकारी निवास वापस लेना केंद्र सरकार का तुगलकी फरमान है : देवी लाल
गगरेट / 02 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
वीरवार को मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश सोशल मीडिया के पूर्व संयोजक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवीलाल ने कहा कि केंद्र सरकार गांधी परिवार के पीछे हाथ धो कर पड़ गई है इसका ताजा सबूत यह है कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को एक महीने के अंदर दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने को कहा है. देवीलाल ने कहा केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए इस नोटिस पर ने केंद्र से फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए सभी जानते हैं कि गांधी परिवार से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की शहीदी के बाद उनके परिवार को एसपीजी सुरक्षा दी गई थी और उन्हें सुरक्षा कारणों से ही यह बंगला आवंटित किया गया था कुछ माह पहले एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के बाद आप अब प्रियंका गांधी के घर छोड़ने के आदेश सरासर यह तुगलकी फरमान है देवीलाल ने कहा कि केंद्र सरकार को उनकी एसपीजी सुरक्षा को बहाल कर खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें उनके आवास को भी बहाल कर देना चाहिए जो गांधी परिवार के सदस्य के रूप में मिला हुआ उन्होंने कहा राजनीतिक विचारों और मतभेदों को किसी भी व्यक्ति की पूर्ण सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के रूप में नहीं लिया जा सकता है और न ही ऐसा किया जाना चाहिए, खासकर जब उस शख्स के लिए जो परिवार के दो सदस्यों को आतंकी हमलों में खो चुका हो. उन्होंने कहा कि इस पृष्ठभूमि को देखते हुए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की सुरक्षा पूरे देश के लिए चिंता का विषय है, जो पिछले कई दशकों से निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि न तो प्रियंका की एसपीजी सुरक्षा को वापस लेना चाहिए और न ही उनके सरकारी आवास को रद्द किया जाना उचित है.