Site icon NewSuperBharat

धर्मशाला में 12 दिसंबर को होगी गद्दी व गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठक

चंबा / 10 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गद्दी कल्याण बोर्ड की 18वीं बैठक और गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गद्दी कल्याण बोर्ड की बैठक 12 दिसंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठक का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी सदस्यों की ठहरने की व्यवस्था धर्मशाला में की गयी है और वह किसी भी सहायता के लिये अधिकारी प्रेम शर्मा के दूरभाष 8219811153 ,9418493580 ,अतुल शर्मा के दूरभाष 9418344163 ,8219199431 व सुरजीत कोण्डल के दूरभाष नंबर 8219971066 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version