March 3, 2025

आईटीआई प्रशिक्षुओं को दी जी-20 की जानकारी

0

हमीरपुर / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

भारत को विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित समूह जी-20 की अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष्य पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उटपुर के प्रधानाचार्य पीसी अत्री ने प्रशिक्षणार्थियों को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जी-20 की स्थापना एशियाई वित्तीय संकट के बाद 1999 में हुई थी। जी-20 वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों का एक संयुक्त मंच है।

इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, टर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ शामिल है।पीसी अत्री ने बताया कि भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को इस समूह की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जी-20 में दो समानांतर ट्रैक होते हैं : वित्त ट्रैक और शेरपा ट्रैक। वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक के गवर्नर वित्त ट्रैक का नेतृत्व करते हैं जबकि शेरपा ट्रैक का नेतृत्व शेरपा करते हैं। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने पीसी अत्री का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *