नूरपुर/ 25 दिसम्बर / (पंकज )
नूरपुर के स्थानीय फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल का 17वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में एडिशनल सीजेएम नूरपुर नितिन मित्तल मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
मुख्यतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत वदे मातरम गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया। सर्वप्रथम सेकंड क्लास के बच्चों ने क्रिसमस के उपलक्ष्य पर मैरी क्रिसमस गीत पर ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मेड इन इंडिया… गीत पर ग्रुप डांस, तू इतनी अच्छी हैं… गीत पर डांस, यूकेजी के छात्रों ने पहाड़ी नाटी और गलती से मिसटेक व बाला गीत पर खूबसूरत प्रस्तुति से पंडाल का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद एलकेजी के बच्चों ने प्रेम रतन धन पायो और फिर भी दिल हैं हिन्दोस्तानी पर प्रस्तुति दी। इससे पहले स्कूल के मैनेजर मंगल सिंह ने मुख्यतिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। दूसरी क्लास के बच्चों ने डांस पे चांस, बच्चियों ने बेटी थीम पर प्रस्तुति से अभिभावकों को भावुक कर दिया। पहली क्लास के छात्रों ने मेरा जूता हैं जपानी, तीसरी व चौथी क्लास के बच्चों ने जय-जय शिव शंकर, पंजाबी गिद्दे, चौथी व पांचवीं के छात्रों ने देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत तेरी मिट्टी गीत पर डांस की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। स्कूल की प्रिसिंपल राशि कौशल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के मुख्यातिथि नितिन मित्तल ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले और मेधावी छात्रों को बधाई दी। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया। इस अवसर स्कूल के मैनेजर मंगल सिंह, सचिव मनोरमा चोपड़ा सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
फोटो केप्शन – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे