अपने कार्यों की पूर्ति करें इसके अंतर्गत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कार्य योजना तैयार
शिमला / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला में समस्त विभाग, नगर निगम व नगर निकाय परस्पर समन्वय स्थापित कर पर्यावरण नियमों की अनुपालना करते हुए अपने कार्यों की पूर्ति करें इसके अंतर्गत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला डाॅ. किरण भड़ाना ने इस संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर बचत भवन में दी।
उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग जिला, खण्ड तथा ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी नगर परिषद, नगर पंचायतें अपने-अपने क्षेत्र में अपशिष्ट कचरे के लिए डम्पिंग स्थान का चयन करें।
इस अवसर पर उन्होंने जल प्रदूषण, प्लास्टिक अपशिष्ट तथा अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि हर माह इस विषय में बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी विभाग बेस लाईन का रिकाॅर्ड देना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशाषी अभियंता ललित ठाकुर ने विभाग से संबंधित गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, एसजेपीएनएल के महाप्रबंधक आरके वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला ओम प्रकाश शर्मा, सचिव नगर पंचायत कोटखाई अनिल चौहान, शहरी विकास रोहडू अधिशाषी अधिकारी अनुभव शर्मा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।