Site icon NewSuperBharat

फ्रैंड्स कॉलोनी को जल्द मिलेगा जल भराव की समस्या से छुटकाराः सत्तीसतपाल सिंह

ऊना / 26 मई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना शहर के वार्ड नंबर 1 की फ्रैंड्स कॉलोनी में बनाए जा रहे नालों का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने बताया कि नालों का निर्माण कार्य 30 लाख रुपए की धनराशि से किया जा रहा है तथा इनके निर्माण से जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में फ्रैंडस कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी भर जाता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। लेकिन अब इस समस्या से समाधान होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नालों के निर्माण के लिए एसडीपी के माध्यम से धन प्राप्त हुआ है। सत्ती ने कहा कि पूरे ऊना शहर को वर्षा जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिसके तहत ऊना व आस-पास के पांच नालों को पक्का कर इनकी चैनलाइजेशन की जाएगी, ताकि इन नालों का पानी ऊना शहर में न आ सके तथा नालों के पानी को लालसिंगी खड्ड के साथ मिलाया जाएगा।

इससे बारिश के दिनों में ऊना में लोगों को पेश आने वाली जल भराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। इस अवसर पर ऊना भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, नगर परिषद ऊना के उपाध्यक्ष पवन कपिला, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुरजीत सैणी, राजेश दत्ता, विजय साहनी और भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version