April 17, 2025

आईएचएम हमीरपुर के छात्रों को नामी कंपनियों में मिला रोजगार

0

हमीरपुर / 15 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में अंतिम वर्ष के छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कंपनियों ने संस्थान में दस्तक देनी शुरू कर दी है।भारतीय मिठाइयों और स्नैक्स की जानी-मानी कंपनी बीकानेरवाला के मैनेजर आशीष बिट्ठल की अगुवाई में बुधवार को आईएचएम हमीरपुर पहुंची एक टीम ने अंतिम वर्ष के छात्रों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए साक्षात्कार लिए। बीकानेरवाला कंपनी ने छात्रों को 25 हजार से 28 हजार रुपये प्रति माह के वेतन पैकेज का प्रस्ताव दिया। इस साक्षात्कार में लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 25 छात्रों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया। 7 छात्रों को मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए चयनित किया गया।

साक्षात्कार के दौरान आईएचएम के कॅरियर काउंसलिंग व प्लेसमैंट कोऑर्डिनेटर गुंजन उमाकांत उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अगले 2 महीनों में संस्थान में और भी प्रसिद्ध कंपनियां कैपस इंटरव्यू करने के लिए आने वाली हैं। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान आईएचएम हमीरपुर ने अपने छात्रों को देश-विदेश में प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाया है और छात्रों को इसके लिए तैयार किया।

उन्होंने बताया कि इस संस्थान के छात्र देश-विदेश में हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहे हैं।
 संस्थान के विभागाध्यक्ष एवं प्लेसमेंट इंचार्ज पुनीत बंटा ने कहा कि इस वर्ष भी छात्रों की प्लेसमेंट का आकंडा पिछले वर्षों की भांति 100 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसमें ज्यादातर मैनेजमैंट ट्रेनी हांेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *