झज्जर / 22 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी नीितयों को लोक हित में सुशासन की नीति के तहत पारदर्शी तरीके से क्रि यान्वित करने पर जिला झज्जर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। सुशासन दिवस पर पंचकूला में 25 दिसंबर को आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला झज्जर को सम्मानित करेंगे।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अंत्योदय की भावना से अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पंहुचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। सरकार की डिजिटलाईजेशन नीति और ऑनलाइन सेवाओं से आमजन को बड़ी राहत मिली है और समय पर कार्य हो रहे हैं। डीसी ने बताया कि जिला से अधिकारियों की टीम 25 दिसंबर को पंचकूला में पुरस्कार प्राप्त करने जाएगी।