भरमौर / 6 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जन- जातीय क्षेत्र भरमौर में बुधवार रात्रि ताजा बर्फबारी हुई है जिससे क्षेत्र के बागवान-किसान गदगद हुए हैं ताजा बर्फबारी सेब के पौधों के लिए संजिविनी मानी जा रही है जिससे सेब के पौधों के चिंलिग आवर् भी पूरे होंगे,
****लोक निर्माण विभाग भरमौर व नैशनल हाइवे अथारिटी चंबा द्वारा मुख्य सडक मार्गो को बहाल कर दिया गया है व लोक निर्माण विभाग भरमौर द्वारा क्षेत्र के लिंक मार्गो पर भी जे, सी, बी, मशीनों व विभाग के कर्मचारियों द्वारा सडक मार्गो को खोलने के कार्य जोरों पर है,खडामुख होली सडक मार्ग को भी दोपहर तक बहाल कर दिया गया है,वीरवार सुबह कुछ समय के लिए भरमौर में बती भी गुल हुई जो दोपहर तक बहाल हो पाई,
***** वही दूसरी तरफ ए, डी, एम, भरमौर डा० संजय कुमार धीमान से बात करने पर उन्होंने वताया की बर्फबारी को लेकर सभी विभाग अलर्ट पर है, कुछ सडक मार्गो को वहाल कर दिया गया है, बाकि पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी, बिजली ब्यवस्था व जल सप्लाई पर भी नजर रखी जा रही है ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पडे******
बुधवार रात्रि भरमौर की ऊपरी चोटियों पर व कुगती पास, चौबिया पास, मणिमहेश डल झील पर ताजा हिमपात 2 फीट के करीब हूआ व कार्तिक मंदिर कुगती, व भरमाणी माता मंदिर में डेढ फीट, व भरमौर के गाँव कुगती, बलमुई ,मलकौता, सूपा, गरीमा, उलांसा, बनी, में एक फीट व भरमौर उपमंडल के निचले क्षेत्रों में 6 इंच के करीब बर्फबारी हुई है,