भरमौर कार्तिक मंदिर कुगती में बुधवार को हुई ताजा बर्फबारी
भरमौर / 27 अक्तूबर / महिंद्र पटियाल
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर में चुनावी गर्मी के बीच मौसम काफी ठंडा बना हुआ है, वही बुधवार को भी कार्तिक मंदिर कुगती में तीन इंच के करीब ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे क्षेत्र में ठंड की लहर चल पडी है, ताजा बर्फबारी से श्रदालुओं को मुश्किलों का सामना करना पडा, विदित रहे की कार्तिक मंदिर कुगती के कपाट 30 नंम्बर को बंद होने है|