जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित
चंबा / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी डीसी राणा ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा नव संचालित मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से आज उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा के सुल्तानपुर परिसर के समीप निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रवासी मजदूरों व उनके परिवारों की स्वास्थ्य जांच के साथ नि;शुल्क ब्लड टेस्ट भी किए गए ।
इसके साथ शिवाना एकेडमी के बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच तथा हिमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप जांचा गया । उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 52 लोगों का ब्लड टेस्ट किया गया तथा कुल 95 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई ।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलजा सूर्या व डॉक्टर अमन द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई l सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नीना सहगल मौजूद भी रहीं। लेबोरेटरी टेक्नीशियन देवेश शर्मा तथा योगेश शर्मा द्वारा ब्लड टेस्ट किए गए ।