हरोली ,06 अक्तूबर (एनएसबी न्यूज़ ):
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा हरोली के सौजन्य गांव पालकवाह में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा हरोली से विशेषज्ञ डा. प्रदीप कुमार वटीम ने मरीजों का स्वास्थ्य जांचा और निशुल्क दवाईयां वितरित की।स्वास्थ्य शिविर में 110 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और 58के टैस्ट किए। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का गांव के लोगों नेलाभ उठाया। स्वास्थय शिविर में ब्लड टेस्ट, शुगर, बीपी, किडनीऔर अन्य रोगों से संबंधित नि:शुल्क जांच की गई। इसके अलावाअन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों ने जांच करवा दवाएंली। वहीं डाक्टरों ने बारीकी से मरीजों की जांच कर उन्हेंउचित परामर्श दिया। इस अवसर पर डा. प्रदीप कुमार, स्टाफ नर्सप्रीति, लैब टेक्नीशियन ममता व पायलट रोहित सहितएचपीएसआईडीसी प्रो. राम कुमार, पूर्व प्रधान ओम कुमार, पंचगुरदयाल सिंह, पंच राकेश कुमारी, नसीब चंद, पुष्पा देवी,रमा, शिन्दो, सुमन, ज्ञान चंद, गुरवचन सिंह, मेहर, सुरिन्द्र,जगदीश, संजीव व मनजीत सहित समस्त गांव के लोग मौजूद रहे।
फोटो -पालकवाहमें आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ व उपस्थित मरीज ।