Site icon NewSuperBharat

रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए फ्री कोचिंग: एसडीएम

बहादुरगढ़ / 23 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेराजगारों के लिए निशुल्का कोचिंग की योजना शुरू की गई है।  शिक्षित बेरोजगारों के लिए केंद्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जैसे बैंकिंग, एसएससी, डिफेंस सर्विस, रेलवे, एचएसएससी आदि की परीक्षाओंं की बेहतर तैयारी के लिए कोंचिंग योजना शुरू की है।

यह कोचिंग ग्रेडअप एप के माध्यम से दी जाएगी तथा प्रार्थी अपने घर से ही अपने मोबाइल पर ग्रेडअप एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करे इस कोचिंग का लाभ उठा सकता हैं। उन्होंने बताया कि निशुल्क कोचिंग उन प्रार्थियों को प्रदान की जाएगी जिन्होंने 12वीं, स्नातक व स्नात्कोत्तर कक्षा में 60 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंकों से उत्र्तीण की हो,  वह ग्रेडअप एप वेबसाईट पर निशुल्क अकांउट शुरू करवा सकते है।

Exit mobile version