November 18, 2024

मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के चार पॉजिटिव मामले **संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे थे चारों

0

मंडी / 23 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में शुक्रवार रात कोराना संक्रमण के चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें तीन मामले जोगिंदरनगर उपमंडल और एक सरकाघाट उपमंडल का है । ये सभी मुंबई से मंडी जिला लौटे थे और संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन मरीजों में से एक व्यक्ति को पहले ही सरकाघाट के बलद्वाड़ा स्थित क्वारंटाइन केन्द्र से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था और वहीं से उनका सैंपल लिया गया था। वह अब वहीं पर उपचाराधीन हैं।
बाकी तीन लोग जोगिंदरनगर स्थित क्वारंटाइन केन्द्र में थे। उन्हें वहां से मंडी के डांगसीधार स्थित जल शक्ति विभाग के प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में शिफ््ट किया गया है। उनमें कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं, कुछ दिनों बाद उनके सैंपल पुनः लिए जाएंगे और सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई-पुणे से मंडी लौटे 167 लोग
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से पिछले दिनों मुबंई-पुणे से जिन हिमाचल वासियों को ट्रेनों के जरिए वापिस लाया गया था, उनमें मंडी जिला से 167 व्यक्ति थे। उन सभी लोगों को अलग-अलग उपमंडल में संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा गया है। उनमें से लगभग 90 के सैंपल अभी तक लिए जा चुके हैं, जिनमें से चार लोग पॉजिटिव आए हैं। अन्यों के सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जारी है।

महाराष्ट्र-ठाने से रविवार को पहुंचेंगे 85 व्यक्ति
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा एक ट्रेन रविवार सुबह महाराष्ट्र से पठानकोट आएगी। इसमें अभी उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक जिला मंडी के 85 लोग हैं, पूरे आंकड़े मिलने पर ये संख्या इससे अधिक हो सकती है। उन सभी लोगों को वहां से लाने की पूरी व्यवस्था देखने के लिए प्रशासन ने नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। उन सभी व्यक्तियों को भी संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाल में दूसरों जिलों में महाराष्ट्र से आए लोगों के कोरोना पॉजिटिव मामले ज्यादा बढ़ें हैं, इसलिए मंडी में भी महाराष्ट्र से आए लोगों के सैंपल प्राथमिकता पर लिए जा रहे हैं। ताकि यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हो तो उसका शीघ्र पता चल सके और समय पर इलाज किया जा सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *