तीसरे दिन चार उम्मीदवारों ने किए नामांकन पत्र दाखिल
मंडी / 19 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल विधानसभा चुनाव-2022 के लिए नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को मंडी जिले में चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी ने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से जयराम ठाकुर, बल्ह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से इन्द्र सिंह गांधी तथा कांगे्रेस पार्टी से प्रकाश चैधरी और मण्डी सदर विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार मेजर खेमचंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 25 अक्तूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
अब नामांकन पत्र 20, 21 व 25 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 (चैथा शनिवार) और 23 व 24 अक्तूबर को अवकाश के चलते नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी, 29 अक्तूबर को सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि रहेगी।