December 26, 2024

रामदास नगर, बड़ी घेल व छोटी घेल में 2.25 करोड़ रूपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास

0

अम्बाला / 20 मई / न्यू सुपर भारत

अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज रामदास नगर, बड़ी घेल व छोटी घेल में 2.25 करोड़ रूपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सभी जगहों पर पहुंचने पर विधायक असीम गोयल का क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं से भव्य अभिनंदन किया। इन विकास कार्यों में 1.50 करोड़ रूपये की लागत से रामदास नगर में लगभग आधा किलोमीटर सडक़ को  इंटरलोकिंग टाईलों द्वारा 40 फुट चौड़ा व सुदृढ़ीकरण किया जायेगा तथा सडक़ के दोनो तरफ नालों का निर्माण व स्ट्रीट लाईटें लगाने का काम शामिल है।

इसी प्रकार घेल कलां से घेल खुर्द तक 42 लाख रूपये की लागत से 1.75 किलोमीटर लंबी सडक़ को 18 फुट चौड़ा व सुदृढ़ीकरण करने का कार्य शामिल है। तथा छोटी घेल से घग्गर रोड़ तक 20 लाख रूपये की लागत से 1.25 किलोमीटर लंबी सडक़ को 12 फुट चौड़ा व सुदृढ़ीकरण करने का कार्य शामिल है।

विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के कुशल नेतृत्व में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम तत्परता से किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज तीन जगहों पर सवा दो करोड़ रूपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। चरणबद्ध तरीके से सभी जगहों पर समान रूप से विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है।

इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया। विधायक असीम गोयल ने रामदास नगर में अम्बेडकर भवन में जो खिडकियां, दरवाजे, टॉयलेट, रंग-रोगन व शमशान घाट के कार्यों बारे उन्हें अवगत करवाया गया है, इस बारे उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। विधायक असीम गोयल ने गांव घेल कलां में श्री गुरू रविदास मंदिर में शैड डलवाने के लिए 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर पार्षद हितैष जैन, पूर्व पार्षद राजेश गोयल, अनिल गुप्ता, मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा,  संजीव गोयल टोनी, आर्यन बत्रा, हरप्रीत भल्ला, रिंकल गुजराल, योगेश साहनी व सभा मेें गांव के पार्टी कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *