December 23, 2024

गोरडा-भनाला सड़क निर्माण को दो करोड़ की डीपीआर तैयारः सरवीण *** 15 लाख की लाख से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग की रखी आधारशिला

0


धर्मशाला / 16 अगस्त / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि गोरडा से  भनाला  तक सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है ताकि लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिले।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सड़क निर्माण, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तार को विशेष प्राथमिकता दे रही है। पर्वतीय राज्य में सड़कें ग्रामीण आर्थिकी व विकास की भाग्य रेखायें हैं और सरकार सड़कों की स्थिति के सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है।


        सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने सोमवार को शाहपुर के भनाला में 15 लाख से बनने वाली चौरी चौगान मोहल्ला से उत्तम सिंह हॉउस तक संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौरी मोहल्ला चौगान सड़क की टारिंग के 40.00 लाख , चौरी चौगान मोहल्ला सड़क की इंटर लॉकिंग के 20.00 लाख तथा सम्पर्क सड़क गांव मछलियानी पुली व नाली के लिए 15.00  लाख , सम्पर्क सड़क शहीद पवन सिंह मार्ग की पुली के लिये  6 .50 लाख  रुपये की राशि पहले ही खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महिला मंडल भनाला के लिए जमीन उपलब्ध होने पर 4 लाख की राशि से जल्द निर्माण  कार्य आरंभ किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सम्पर्क सड़क गांव गदियाडा  6.00 लाख व मोक्ष  धाम शेड भनाला ( बटवाल बस्ती ) 1 लाख 35 हजार रूपये खर्च किए जा रहे हैं। 25 लाख  की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र भनाला का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।    उन्होंने बताया बहाब पेयजल योजना सरांकनी  कूल्ह निर्माण पर 891 लाख खर्च किए जाएंगे।


      सरवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सामाजिक सेवा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है। उन्होंने  कहा कि राज्य सरकार 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना आरंभ की गई है, जिसमें 65 वर्ष से 69 वर्ष तक की आयु की सभी पात्र वरिष्ठ महिलाओं को बिना आय सीमा के 1000 रुपए की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।  


         
बस को दिखाई हरी झंडी


  सरवीन ने शाहपुर से वाया  खास भनाला चौरी बोह  तक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाजनक, आरामदायक एवं सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस रूट पर बस चलाकर उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा किया है।
          इस अवसर पर एस डी एम डॉ मोरारी लाल,आर एम हिमाचल पथ परिवहन पंकज चड्ढा,  एक्स ई एन जल शक्ति सुमित कटोच, एस डी ओ लोक निर्माण  विभाग बलबीत , एस डी ओ विद्युत जसवीर  ,  महासचिव अमरीश परमार ,  प्रधान  भनाला सुषमा शर्मा, गोरडा  प्रधान  सुनीता, जनमसिंघ, गगन   ठाकुर  व अधिकारी  कर्मचारी  तथा  काफी संख्य में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *