राकेश कालिया हुए कांग्रेस में शामिल
शिमला / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत///
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से गगरेट विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश कालिया 18 महीने बाद पार्टी में लौट आए हैं। दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी का पटका पहनाकर जॉइनिंग दी। अब राकेश कालिया को गगरेट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाएं हैं।
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट कटने के बाद राकेश कालिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उस दौरान कांग्रेस ने युवा चैतन्य शर्मा को टिकट दिया था. गगरेट से चैतन्य शर्मा चुनाव जीते.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में क्रॉस पोल के बाद स्पीकर ने चैतन्य को अयोग्य घोषित कर दिया। अब यहां 1 जून को उपचुनाव होगा. कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जिस दिन चैतन्य बीजेपी में शामिल हुए, उसी दिन राकेश कालिया ने पार्टी को अलविदा कह दिया. वह आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए हैं.