April 28, 2025

सुंदरनगर से धारला बस सेवा का पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर जे किया आगाज

0

मंडी / 22 नवंबर / राजन पुंछी //

सुंदरनगर उपमण्डल की धारला क्षेत्र के लिए एचआरटीसी सुंदरनगर की बस सेवा का गुरुवार को पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए हर झंडी देते हुए जनता की सेवा में समर्पित कर रवाना किया गया।इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने धारला क्षेत्र के लोगों को बस सेवा की सुविधा मिलने पर बधाई दी और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का सुंदरनगर से सरचा बस सेवा को धारला तक विस्तार करने की मंजूरी प्रदान करने पर धन्यवाद व्यक्त किया।

गौरतलब रहे कि एचआरटीसी सुंदरनगर से ब सेवा केवल सरचा तक मिलती थी और उससे तीन किलोमीटर आगे धारला की जनता को बस सेवा न होने के कारण भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर से मिला था और बस सेवा को धारला तक विस्तार करने की मांग रखी थी।जिसपर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने स्थानीय जनता की मांग को प्राथमिकता के आधार पर उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष रखा था।मामले में उप मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर-सरचा बस सेवा को 3 किलोमीटर आगे धारला गांव तक विस्तार करने की मंजूरी प्रदान की शुक्रवार को एचआरटीसी बस स्टैंड सुंदरनगर में सुंदरनगर से धारला बस सेवा का पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए बस रूट को हरी झंडी देते हुए जनता की सेवा में समर्पित किया।

पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने धारला बस सेवा विस्तार की मंजूरी देने पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है। दूसरी तरफ सुंदरनगर-धारला बस सेवा विस्तार होने से धारला क्षेत्र के लोगों ने खुशी प्रकट करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर का दिल की गहराईयों से सौगात देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *