डीएसएसए की नई कार्यकारिणी का गठन
हमीरपुर / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन (डीएसएसए) की बैठक मंगलवार को उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में आयोजित की गई, जिसमें छह खंडों के प्रधानाचार्यों, मुख्यध्यापकों, डीपीई तथा पीईटी ने भाग लिया। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीएसएसए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी के प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद, राजकीय उच्च पाठशाला बराड़ा के मुख्यध्यापक केवल कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी के डीपीई संजय कौशल और सुनील कुमार पीईटी को उपाध्यक्ष बनाया गया।
इस अवसर पर एडीपीईओ सुनील कपिल ने ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा खेल गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।