वन मंत्री ने पतलीकुहल में किया वन रेंज कार्यालय भवन का उदघाटन
कुल्लू/05 अक्तूबर /एनएसबी न्यूज़
वन , परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार शाम पतलीकुहल में वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय और आवास का उद्घाटन किया। वन मंत्री ने बताया कि इस भवन के निर्माण पर लगभग 33 लाख रुपये की लागत आई है।भवन के उदघाटन के बाद वन मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को इनके निवारण के आदेश दिए।
कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री ने वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता स्कूली विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर वन अरण्यपाल अनिल शर्मा, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के निदेशक अजीत ठाकुर, एसडीएम रमन घरसंगी, डीएफओ डॉ नीरज चड्ढा, मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, महामंत्री ठाकुर दास और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के ट्रायल का लिया जायजा
इससे पहले वन मंत्री ने मनाली के निकट रांगड़ी में अत्याधुनिक वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की मशीनों के ट्रायल का जायजा भी लिया। इन अत्याधुनिक मशीनों के जरिए कचरे से बिजली तैयार की जाएगी।