हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता महाराष्ट्र ने की बिहार पर धमाकेदार जीत दर्ज
सुंदरनगर / 13 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
महाराष्ट्र के जियान हानिफ नेवरेकर के चार गोल की बलौदत महाराष्ट्र की टीम ने बिहार पर धमाकेदार जीत दर्ज की। आज यहां स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज ग्राऊंड में हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच महाराष्ट्र (नीले रंग) और बिहार (लाल रंग) के बीच खेला गया। महाराष्ट्र के मिड फील्ड खिलाड़ी राऊल अलमेडिया ने मैच के दूसरे मिनट में ही टीम के लिए पहला गोल किया। इसके बार महाराष्ट्र के फारवर्ड खिलाड़ी जियान हानिफ नेवरेकर ने एक के बाद एक लगातार चार गोल दागे। उसने मैच के 44वें, 56वें, 81वें तथा 84वें मिनट में गोल किए। इसी बीच महाराष्ट्र के बीच कप्तान सुजल जितेंद्रा घानेकर को यैलो कार्ड का सामना करना पड़ा। सेंटर रैफरी जेस्टिन जॉस कुजीवेलिल ने महाराष्ट्र के बीच सतीश कौंडामूरी को मैच के 66वें मिनट में यैलो कार्ड दिखाया। मैच के अंतिम क्षेणों में बिहार के दिपेश कुमार को भी येलो कार्ड झेलना पड़ा। मैच के दौरान बिहार की ओर से कोच सुदीप्तो कुमार मजूमदार ने अपने तीन अतिरिक्ति खिलाडिय़ों को खेलने का मौका दिया। बिहार ने पहला बदलाव जेवियर मरांडी की जगह हिमांशु कुमार शर्मा को खिलाकर मैच के 66वें मिनट किया। इसके बाद बिहार ने गोलकीपर संजय कुमार गॉन्ड को बदलकर एमडी अहसन खेलने का मौका दिया। बिहार ने अपना अंतिम बदलाव अजय कुमार को बदलकर रवि कुमार के साथ किया। जबकि विरोधी टीम महाराष्ट्र के टीम में अपने चार अतिरिक्त खिलाडिय़ों को खेलने का मौका दिया। महाराष्ट्र के कोच सूर्यकांत यशकांत कामने ने चार अतिरिक्त खिलाडिय़ों को खेलने का मौका प्रदान किया।
आज के मैच
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कॉ-आर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि शनिवार को हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत चार मैच खेले जाएंगे। सुंदरनगर के एमएलएसएम डिग्री कॉलेज ग्राऊंड में ग्रुप-ए के तहत पहला मुकाबला मेजबान हिमाचल प्रदेश और गुजरात के मध्य खेला जाएगा। जबकि इसी ग्रुप का दूसरा मैच त्रिपुरा बनाम सिक्किम के बीच होगा। मंडी के पड्डल मैदान में ग्रुप-सी के तहत पहला मुकाबला उत्तराखंड बनाम दमन-दयू के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला असम और राजस्थान के बीच खेला जाएगा।