हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान तथा असम ने की जीत दर्ज
मंडी/सुंदरनगर, 12 दिसंबर।
तमिलनाडु के किशोर कुमार की हैट्रिक की बदौलत टीम ने जीत का स्वाद चखा। किशोर ने पहला गोल पहले हॉफ में मैच के 21वें मिनट में किया। उसके बाद दूसरे हॉफ ने किशोर ने दो अन्य गोल किए। वीरवार सुबह यहां एमएलएसएम डिग्री कॉलेज ग्राऊंड में खेले गए हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत ग्रुप-ए का पहला मैच तमिलनाडु बनाम त्रिपुरा के बीच खेला गया। तमिलनाडु की ओर से किशोर कुमार के वन मैन शो के तहत पूरा मैच खेला गया। किशोर ने दूसरे हॉफ के 60वें तथा 72वें मिनट में दो अन्य गोल किए। जबकि त्रिपुरा की ओर से संजीब शील ने मैच के 15वें मिनट में पहला गोल करके एकबार तो तमिलनाडु के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। लेकिन तुमिलनाडु ने मैच में वापिसी करते हुए न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि उम्दा खेल का प्रदर्शन भी किया। तमिलनाडु ने त्रिपुरा को 3-1 से पराजित किया। उधर, मंडी के पड्डल मैदान में पहला मैच आंध्र प्रदेश बनाम असम के बीच खेला गया। इस मैच में असम ने आंध्र प्रदेश को 3-1 से पराजित किया। आंध्र प्रदेश की ओर से एकमात्र गोल दीपक चंदु के ने मैच के 42वें मिनट में गोल किया। जबकि असम की ओर से उर्काओ मुशाहरे ने मैच के 37वें तथा 49वें मिनट में दो गोल किए। जबकि अमित ठाकुरिया ने मैच के 88वें मिनट में तीसरा गोल करके टीम को विजयी श्री दिलाई। सुंदरनगर में दूसरा मैच सिक्किम बनाम गुजरात के मध्य खेला गया। गुजरात ने एक तरफा इस मैच में सिक्किम को 4-0 से करारी शिकस्त दी। गुजरात की ओर से तीन गोल जय कन्याई ने किए। उसे मैच के 17वें, 81वें तथा 45वें मिनट में गोल किए। ऋतिक बोर्सा ने मैच के 86वें मिनट में चौथा गोल किया। उधर, मंडी के पड्डल मैदान में राजस्थान बनाम दमन-दयू के बीच दूसरा मैच खेला गया। राजस्थान ने इस मैच में 6-0 से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान की ओर से फारवर्ड खिलाड़ी अमन खान चार गोल किए। उसने मैच के 18वें, 26वें, 47वें तथा 89वें मिनट में गोल किए। जबकि दो गोल मुकेश कुमार ने मैच के 38वें तथा 45वें मिनट में दो गोल किए।
आज के मैच
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कॉ-आर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को ग्रुप-बी के तहत सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज ग्राऊंड में बिहार बनाम महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा। इसी ग्रुप के तहत नागालैंड की टीम के न पहुंच पाने के चलते दूसरा मैच नहीं खेला जाएगा। जबकि मंडी के पड््डल मैदान में भी कोई मैच नहीं खेला जाएगा।