Site icon NewSuperBharat

हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता चंडीगढ़ ने बिहार को हराया महाराष्ट्र और पोंडीचेरी ने खेला गोलरहित मैच


सुंदरनगर / 11 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
प्रतिष्ठित डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में चंडीगढ़ ने अपेक्षाकृत खेल दिखाते हुए बिहार को 4-2 से पराजित किया। यहां एमएलएसएम कॉलेज ग्राऊंड में पहला मैच चंडीगढ़ बनाम बिहार के बीच खेला गया। चंडीगढ़ के सन्नी दहिया के दो गोल ने चंडीगढ़ को विजयी रथ पर सवार करवाया। सन्नी ने मैच के 18वें मिनट में पहला गोल किया। जबकि उसने दूसरा गोल मैच के 55वें मिनट में किया चंडीगढ़ के फारवर्ड खिलाड़ी साजन कुमार ने मैच के 34वें मिनट में तीसरा गोल किया। जबकि मिड फील्ड खिलाड़ी गुरुनूर सिंह ने मैच के 29वें मिनट में चौथा गोल किया। उधर बिहार की ओर से मिड फील्ड खिलाड़ी जेवियन मरांडी ने पहले हॉफ में टीम के लिए पहला गोल किया। जबकि मैच के अंतिम क्षणों में बिहार के आरिफ सिद्दीकी ने दूसरा गोल किया, लेकिन वह अपनी टीम को हार के मुंह से बाहर नहीं निकाल पाए। स्थानीय ग्राऊंड में खेला गया दूसरा मैच महाराष्ट बनाम पोंडीचेरी के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। मैच के दौरान पोंडीचेरी के खिलाड़ी कई बार घायल हुए इस बीच सेंटर मैच रैफरी कुलीशॉन शॉर्कोन ने पोंडीचेरी के दो जबकि महाराष्ट्र के एक खिलाडिय़ों को यैलो कार्ड दिखाए। सेंटर रैफरी ने पोंडीचेरी के गणेशॉ टी फेदरिक को मैच के 10वें मिनट में पहला यैलो कार्ड दिखाया। जबकि इस्लाम से को मैच के 56वें मिनट में दूसरा यैलो कार्ड दिखाया। इसके बाद मैच के अतिरिक्त समय में नंधा कुमार बी को तीसरा यैलो कार्ड दिखाया। इसी तरह महाराष्ट्र के डिफेंडर अनिरुद्व रुके को मैच के 65वें मिनट में यैलो कार्ड दिखाया। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर पाईं।
आज के मैच
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कॉ-आर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि जिला मंडी के पड्डल मैदान में ग्रुप-सी के तहत असम बनाम आंध्र प्रदेश का पहला मैच खेला जाएगा। इसी तरह दूसरा मैच राजस्थान बनाम दमन-दयू के मध्य खेला जाएगा। उधर, सुंदरनगर स्थित एमएलएसएम डिग्री कॉलेज में ग्रुप-ए के तहत पहला मैच त्रिपुरा बनाम तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच सिक्कम बनाम गुजरात के मध्य खेला जाएगा।

Exit mobile version