जिला फुटबाल संघ अम्बाला द्वारा गांधी मैमोरियल नेशनल कालेज अम्बाला छावनी में फुटबाल नॉक आउट प्रतियोगिता का करवाया आयोजन
अम्बाला / 10 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला फुटबाल संघ अम्बाला द्वारा गांधी मैमोरियल नेशनल कालेज अम्बाला छावनी में फुटबाल नॉक आउट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन आर्यन फुटबाल क्लब अम्बाला व अम्बाला फुटबाल क्लब के बीच फाईनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता में आर्यन क्लब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत हासिल की।
उपायुक्त अम्बाला विक्रम सिहं ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर विजेता टीम, रनरअप टीम, बैस्ट प्लेयर, बैस्ट टूर्नामैंट प्लेयर, बैस्ट स्ट्राइकर सहित तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने मैच की शुरूआत फुटबाल को किक मारकर करवाई।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला फुटबाल संघ द्वारा यहां पर जो प्रतियोगिता करवाई गई, उसकी सराहना की और कहा कि आज अंतिम दिन दोनो टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अम्बाला का फुटबाल के इतिहास में गौरवमयी इतिहास रहा है।
आज खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि जो इतिहास फुटबाल के क्षेत्र में अम्बाला का पहले था, वह दोबारा लौटकर आयेगा और जो उस समय खिलाडिय़ों ने फुटबाल के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की थी, भविष्य में खिलाड़ी उससे भी ज्यादा उपलब्धियां हासिल करेंगे। गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी में फुटबाल के खिलाडिय़ों के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, इससे खिलाड़ी निस्संदेह आगे बढ़ेंगे और अपनी प्रतिभा से जिला अम्बाला के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे।
इस स्टेडियम में खिलाडिय़ों को सभी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले भी आयोजित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा खेल क्षेत्र में आगे बढऩे के लिये खिलाडिय़ों को हर बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का काम निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और जीवन में आगे बढऩे के लिये उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
जिला फुटबाल संघ अम्बाला के प्रधान बी.एस. बिन्द्रा ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए बताया कि यहां पर तीन अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक नॉक आउट लीग मैच प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया था। नॉक आउट के तहत चार टीमें आगे आई थी, जिनमें से आज फाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव ललित चौधरी ने भी उपायुक्त का स्वागत करते हुए यहां पर करवाई गई प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फुटबाल संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर प्रिंसीपल डा0 राजपाल सिंह, जिला फुटबाल संघ के संयुक्त सचिव अरविन्द कुमार, पदाधिकारी रविन्द्र सिंह, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान अजय पराशर, अनिल कौशल, दीपक भसीन, आशीष तायल, ए.डी. गांधी, इन्द्रजीत वालिया, कुलबीर रावत, सतपाल ढल्ल, पूर्व पार्षद ललिता प्रसाद, पुष्पा गुप्ता, नीरू अग्रवाल, सुनीता अरोड़ा, कमल जैन, अजय अग्रवाल, वीरेन्द्र आर्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।