November 16, 2024

छोटी काशी में जुटेंगे 18 राज्यों के फुटबॉल खिलाड़ी हीरो डॉ.बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता टायर-टू मंडी व सुंदरनगर में संयुक्त रूप से होंगे राष्ट्रीय फुटबॉल मुकाबले

0


मंडी / 07 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
देश की सबसे प्रतिष्ठित हीरो डॉ. बीसी रॉय फुटबॉल स्पर्धा इस बार हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी से विख्यात शहर मंडी में 10 दिसंबर से आयोजित करवाई जा रही है। इन महामुकाबलों में 18 राज्यों की टीमें शिरकत कर रही हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कॉ-आर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच मंडी के पड्डल तथा सुंदरनगर के एमएलएसएम डिग्री कॉलेज में संयुक्त रूप से करवाए जाएंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ तथा जिला फुटबॉल संघ संयुक्त रूप से सौंपा है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बिभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का एमएलएसएम डिग्री कॉलेज में प्राध्यापक डॉ. सीपी कौशल को समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मंडी से नरेंद्र सैणी तथा सुंदरनगर से अनिल गुलेरिया को आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है। शर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर को सुंदरनगर के एमएलएसएम डिग्री कॉलेज में सुबह 10:30 बजे हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। एआईएफएफ ने गुजरात के मूलराजसिंह घनश्यामसिंह (एक ही नाम) तथा राजीव चौधरी (सर्विसेज) को मैच कमीश्रर नियुक्त किया है। इसके अलावा प्रतियोगिता के निष्पक्ष मैचों के लिए बिभिन्न राज्यों से करीब मैच रैफरी नियुक्त किए गए हैं।
दो स्थानों में होंगे फुटबॉल मुकाबले
हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच मंडी जिला पड्डल मैदान में ग्रुप-सी एवं बी के मुबाकले करवाए जाएंगे। जबकि सुंदरनगर स्थित एमएलएसएम डिग्री कॉलेज में ग्रुप-ए तथा बी के फुटबॉल मुकाबले करवाए जाएंगे।
टीमें चार भागों में विभाजित
राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए 18 टीमों को चार भागों में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में सिक्कम, गुजरात, तमिलनायडु, त्रिपुरा तथा मेजबान हिमाचल प्रदेश को शामिल किया गया है। ग्रुप-बी में बिहार, महाराष्ट्र, पोंडीचेरी, चंडीगढ़ तथा नागालैंड, ग्रुप-सी में राजस्थान, दमन-दयू, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड तथा असम, ग्रुप-डी में तेलंगाना, मध्य प्रदेश, दादर एवं नगर हवेली तथा अरुणाचंल प्रदेश शामिल हैं।
इस तरह होंगे मैच
हीरो डॉ. बीसी रॉय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत दिन में चार मैच करवाए जाएंगे। पहला मुकाबला 10 दिसंबर को ग्रुप-ए की मेजबान हिमाचल प्रदेश बनाम सिक्कम के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला गुजरात बनाम तमिलनायडू के बीच होगा। इसी तरह गु्रप-सी से राजस्थान बनाम उत्तराखंड तथा दमन-दयू बनाम आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *