Site icon NewSuperBharat

गन्धम की बजाए आट्टा देगा बिभाग ।

फतेहपुर / 01 जनवरी / सुरिन्दर मिन्हास

नए साल में सरकार के निर्देशों पर खाद्य एबं आपूर्ति बिभाग ने सहकारी सभाओं दबारा संचालित राशन के डिपुओं पर सभी उपभोक्ताओं को गन्धम की बजाए आट्टा देने का निर्णय लिया है ।उक्त जानकारी रैस्ट हाऊस फतेहपुर में हुई डिपुओं में तैनात सेल्ज मैन की मासिक बैठक दौरान खाद्य एबं आपूर्ति निरीक्षक फतेहपुर सुरेन्द्र राठौर ने दी।

बताया बैठक दौरान गत माह की डिटेल भी ली जाती हैं साथ ही उन्होंने कहा अब एपीएल उपभोकताओं के साथ -साथ अन्य कैटेगिरी के उपभोक्ताओं को भी आट्टा ही दिया जाएगा । एपीएल को छोड़ अन्य केटेगिरी के उपभोक्ताओं को गन्धम दी जाती थी ।बताया इसके साथ ही हिमाचल गृहिणी सुबिधा योजना के तहत भरे गये फार्म भी जमा किये गए ।इस मौके पर सेल्ज मैन मलकियत धारीबाल ,मनोहर लाल ,उपेंद्र गुलेरिया ,राजेश राणा ,चमन लाल ,इंद्र सिंह ,अश्बनी कुमार ,अजय कुमार ,संजय कुमार ,अबतार सिंह ,सरदार जितेंद्र सिंह ,रोशन लाल ,रमेश ,बाला पठानिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।


 फोटो कैप्शन –  अधिकारी के साथ सेल्ज मैन ।

Exit mobile version