खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले Minister ने किए Mata Bala Sundari के दर्शन
नाहन /2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने आज सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर गर्भगृह में जा कर माता के मूर्ति स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश के लोगों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान उपायुक्त सिरमौरराम कुमार गौतम, त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के संयुक्त आयुक्त रजनेश कुमार व मंदिर न्यास के अन्य सदस्यों द्वारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले मंत्री को माता बाला सुन्दरी का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग कल यानी 3 अप्रैल, 2022 को प्रातः 10 बजे नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नावनी के मेला मैदान, जमटा में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
जनमंच में ग्राम पंचायत नावनी केे साथ लगती 10 अन्य ग्राम पंचायत जिसमें नेहली धीड़ा, पंजाहल, धगेड़ा,रामाधौण, सेन की सैर, बनेठी, चाकली, देवका पुड़ला, क्यारी व सुरला शामिल हैं, केस्थानीय लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा।