घुमारवीं / 26 जून / न्यू सुपर भारत
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को घुमारवीं क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान क्षेत्रवासियों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे तथा घंडालवीं में आभार रैली को संबोधित करेंगे। रविवार को घंडालवीं में आभार रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद राजेंद्र गर्ग ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर बाद घंडालवीं में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे तथा आभार रैली को संबोधित करेंगे। इस आभार रैली में घुमारवीं क्षेत्र के हजारों लोग भाग लेंगे। राजेंद्र गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार के साढे चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास कार्य किए गए हैं
और इससे यह क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के आभार के लिए सोमवार को घंडालवीं में एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
इससे पहले राजेंद्र गर्ग ने एसडीएम राजीव ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल, जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ रैली स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।