April 4, 2025

जिला मंडी में पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ, अनावश्यक खरीददारी से परहेज करें लोग : ऋग्वेद ठाकुर

0

*कोरोना वायरस के खतरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार

मंडी / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मंडी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। जिला मंडी में कोई भी मामला कोरोना वायरस का नहीं है और न ही किसी व्यक्ति में इस वायरस के कोई लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला मंडी में पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ हैं। सरकारी गोदमों में भी अनाज की पूरी खेप मौजूद है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व तैयारियों के तहत सारे जरूरी इंतजाम किए हैं। लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंनें लोगों से अनावश्यक खरीददारी ‘पैनिक बाईंग’ से परहेज करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अफवाहों में आकर अनावश्यक वस्तुएं न खरीदें। जिला मंडी में किसी वस्तु की कोई कमी नहीं है औन न होने वाली है। यहां बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मंडी व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से बैठक कर आग्रह किया है कि जिला मंडी में सभी दुकानों को खुला रखें ताकि जिसको आवश्यक है वो अपनी आवश्यकता अनुसार सामान खरीद सके। इस पर व्यापार मंडल ने अपनी हामी भरी है ओर सहयोग को आगे आए हैं।

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि होम क्वारंटाइन को लेकर जो सरकार के दिशा निर्देश हैं उनकी अनुपालना की जा रही है। जो भी व्यक्ति विदेश यात्रा से यहां आया है उसे 14 दिन के लिए अपने घर में ही रहना पड़ेगा। हम उसे होम क्वारंटाइन के रूप में रखेंगे। इसे सख्ती से लागू किया गया है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो हिमाचली हो या बाहर से हो जो भी आएगा उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन करना नितान्त आवश्यक है।

स्वयं सहायता समूह बना रहे मास्क 

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी में लोगों की मांग को देखते हुए स्वयं सहायता समूहों की मदद से मास्क तैयार करवाए जा रहे हैं । आने वाले दिनों में बाजार में काफी मात्रा में मास्क उपलब्ध हो जाएंगे। इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर की अपेक्षा साबुन का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित है जब लोग घर पर ही हैं तो बार-बार साबुन से हाथ धो सकते हैं।उन्होंने लोगों से मंडी प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करने और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *