January 12, 2025

फॉलोअप कैंपों में की अनीमिया की जांच

0

 हमीरपुर / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत

आयुष विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत भोरंज खंड में चलाए जा रहे अनीमिया रोधी अभियान का दूसरा चरण बुधवार से आरंभ हो गया। दूसरे चरण के पहले दिन भोरंज खंड में 10 स्थानों पर फॉलोअप कैंप आयोजित किए गए।


 जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि बुधवार को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बाहनवीं, ग्राम पंचायत भकेड़ा, ग्राम पंचायत अमरोह, आंगनबाड़ी केंद्र बलोखर, प्राथमिक पाठशाला अघार, आंगनबाड़ी केंद्र सम्मू, आंगनबाड़ी केंद्र झरलोग, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर, आंगनबाड़ी केंद्र बडैहर-1 और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खरवाड़ में लगाए गए फॉलोअप कैंप लगाए गए। इन कैंपों के दौरान कुल 262 बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और अन्य महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 247 की जांच पहले चरण में भी की गई थी।


  डॉ. सरिता राणा ने बताया कि फॉलोअप कैंपों में किसी भी बच्चे, किशोरी और महिला में गंभीर अनीमिया के लक्षण नहीं पाए गए। मामूली लक्षण के 80 और मध्यम लक्षणों के 7 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अनीमिया से रोकथाम के लिए आयुष विभाग ने पायलट आधार पर भोरंज खंड में विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और अन्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *