November 25, 2024

फोक मीडिया दलों ने सरकारी योजनाओं बारे किया लोगों को जागरूक

0

ऊना / 01 जून / न्यू सुपर भारत

राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में मशीनों/उपकरणों से खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को टैªक्टर, पावर-टिल्लर व पावर-वीडर जैसे कृषि उपकरण खरीदने पर 50 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत फोक मीडिया दलों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगती व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के उपरांत दी।

इसी कड़ी में आज पूर्वी कलामचं जलग्रां के कलाकारों ने विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत लोअर अंदोरा व अप्पर अंदोरा तथा आरके कलामंच चिंतपूर्णी ने विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बरनोह व चलोला में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।फोक मीडिया दलों ने स्थानीय लोगों को बताया कि प्राकृतिक खेती- खुशहाल किसान योजना के तहत रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के उपयोग को समाप्त करने तथा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर उत्पादन लागत कम करने पर बल दिया जा रहा है। योजना के कार्यान्वन के लिए कृषि निदेशालय में अलग से विंग स्थापित किया गया है।

प्राकृतिक कृषि को अपना कर देसी गाय के गोबर से बनी खाद के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि खेती करने की लागत को कम किया जा सके और रसायन मुक्त फल-सब्जियां उगाई जा सकें।इसके अलावा कलाकारों ने बताया कि आज के समय में अधिकतर युवा वर्ग नशे की ओर झुक रहा है। युवा जो हमारे देश का उज्जव भविष्य होते हैं, वे आज नशे की बुरी लत में पढ़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां तक आज के समय में पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं भी नशे की चपेट में आ रही हैं।

बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवा देश का भविष्य है। इसलिए युवा पीढ़ी को नशे से दूर ही रहना चाहिए और अधिक से अधिक युवाओं को जागरूक करना चाहिए।इस अवसर पर अप्पर अंदौरा के प्रधान हरभजन सिंह, लोअर अंदोरा के प्रधान पंकज कौंडल, बरनोह के प्रधान बकशीश सिंह, उप प्रधान स्वर्ण सिंह, बीडीसी बलवीर धीमान, वार्ड सदस्य रक्षपाल सिंह, शिव कुमार, अनुवाला, गुलजारी लाल, पूजा देवी, सुशील ठाकुर सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *