January 12, 2025

लोक कलाकारों ने बताईं सरकारी योजनाएं, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

0

हमीरपुर / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत

अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तीसरे दिन विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों ने जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


  विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला मंच के लोक कलाकारों ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव स्पाहल खास, स्वस्तिक आर्ट एंड कल्चर सेंटर ने भोरंज के गांव खतरवाड़, सरस्वती कला मंच ने बड़सर के गांव पथलियार, जीवन म्यूजिकल ग्रुप ने हमीरपुर विस क्षेत्र के गांव चौकी कनकरी और डिढवीं टिक्कर में कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


  इन कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने लोकगीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कोरोना संंबंधित सावधानियों के साथ आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने आम लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में भी जागरुक किया।

लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया कि कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है। केवल सावधानियां बरतने से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना से बचने का संदेश दिया तथा मास्क का सही प्रयोग करने, हाथों को बार-बार धोने या सेनिटाइजर्स का प्रयोग करने और आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने की नसीहत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *