Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में मैदानी भागों में कोहरे व ठंड का कहर,जानें मौसम का पूर्वानुमान….

शिमला / 19 जनवरी / न्यू सुपर भारत

पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद कई इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. न्यूनतम तापमान गिरने से ऊना, कांगड़ा, शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई जिलों में सुबह और शाम को मौसम में सुधार हुआ। शनिवार को राज्य के मैदानी इलाकों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। शुक्रवार को ऊना में कोहरे के कारण अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक ही पहुंच पाया।

बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना समेत सोलन, सिरमौर और मंडी के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले छह दिनों तक राज्य में मौसम सुहाना रहने का अनुमान है. विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम सुहाना रहेगा.

वहीं, मैदानी इलाकों के कुछ इलाकों में लगातार दो दिनों तक घने कोहरे और शीतलहर की येलो अलर्ट किया गया है. 20-21 जनवरी के दौरान बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा सिरमौर (पांवटा साहिब और धौला कुआं) और सोलन (बद्दी और नालागढ़) के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा और पाला पड़ने की संभावना है।

Exit mobile version