बौद्धिक विकास के अतिरिक्त शारीरिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना अति आवश्यक : सुरेश भारद्वाज
शिमला / 25 अक्तूबर/ एनएसबी न्यूज़
शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां केंद्रीय तिब्बतीयन स्कूल छोटा शिमला में वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उदारवादी, वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में कड़ी मेहनत करें और अपना लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि बौद्धिक विकास के अतिरिक्त शारीरिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना अति आवश्यक है ताकि छात्रों के व्यक्तित्व में निखार आ सके और संपूर्ण विकास संभव हो सके।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय तिब्बतीयन स्कूल में भारतीय छात्र भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यह इस विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। दो संस्कृतियों का सकारात्मक समन्वय जिससे विद्यार्थी वर्ग लाभान्वित हो रहा है। इसके दृष्टिगत विद्यालय के छात्रों ने खेल-कूद एवं पढ़ाई में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है।
शिक्षा मंत्री ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के विचारों की सराहना की तथा उनके योगदान का अनुसरण करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ सकारात्मक संदेश दिया।
कार्यक्रम में लामा जोनांग खेनपू, दोरजीदक खेनपू, तिब्बतीयन संसद के सदस्य पालडेन धोनदूप, प्रधानाचार्य एस.के. सिंह, पार्षद विदुषी शर्मा व अध्यापकगण भी उपस्थित थे।
.0.