Site icon NewSuperBharat

खिलने से पहले ही मुरझा गया पुष्प :धूमल

हमीरपुर / 3 जुलाई / रजनीश शर्मा

 हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश कुमार बबली के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूँ, एक बहुआयामी पुष्प पूरा खिलने से पहले ही चला गया, यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राकेश कुमार उर्फ बबली के आकस्मिक निधन पर शोक संदेश में कही है।

उन्होंने कहा कि मेहनती ईमानदार और मिलनसार राकेश बबली किसी पहचान का मोहताज नहीं था, उस के सानिध्य में कामगार कल्याण बोर्ड निरंतर तरक्की कर रहा था योजना का लाभ सीधा लोगों को मिले इसके लिए इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम इस जुझारू मेहनती ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता ने किया।

उन्होंने भगवान को याद करते हुए कहा कि हे ईश्वर यह तेरा कैसा न्याय है, कमल का पुष्प खिलने से पहले ही मुरझा गया। उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुऐ कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार तथा सभी चाहने वालों को इस असहनीय सदमे को सहने की शक्ति प्रदान करे। 

Exit mobile version