Site icon NewSuperBharat

इस जिला में बादल फटने से बाढ़

लाहौल / 05 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

बादल फटने से बाढ़: चिचम नाला प्रभावित

लाहौल स्पीति जिले के काजा के चिचम नाले में अचानक बादल फट गया, जिससे इलाके में बाढ़ आ गई। चिचम गांव के बीच स्थित इस नाले में आई बाढ़ ने एक कार को बहा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बाढ़ के चलते कार बह गई और नाले के किनारे बने मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है।

प्रशासन का निर्देश: मकान खाली करने के आदेश

एसडीएम काजा, अमरिंदर सिंह ने बताया कि बाढ़ के कारण प्रशासन ने नाले के किनारे स्थित मकानों को तत्काल खाली करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन और रेस्क्यू टीम लोगा को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

NH-505 बंद: हाईवे पर यातायात प्रभावित

काजा एसडीएम अमरिंदर सिंह के अनुसार, उपमंडल स्पीति में NH-505 पर शिचिलिंग के पास डांग क्षेत्र में भी बाढ़ आ गई है, जिससे हाईवे बंद हो गया है। इस समय कुछ वाहन मार्ग पर फंसे हुए हैं। मार्ग को जल्द से जल्द चालू करने के लिए टीमें काम कर रही हैं।

🛑 जंगली हाथी की ये हरकत देख आप भी रह जाओ गए दंग…

Exit mobile version