अमृतसर से शिमला के लिए 16 नवंबर से उड़ान,किराए पर 50% डिस्काउंट
शिमला / 13 नवंबर / न्यू सुपर भारत
पंजाब के अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शिमला के लिए 16 नवंबर से उड़ानें भरी जाएंगी। इसका किराया 1,919 रुपये तय किया गया है. ‘उड़ान योजना’ के तहत सरकार किराए पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है। इस रूट पर उड़ानें शुरू होने से यात्री एक घंटे में अमृतसर से शिमला पहुंच सकेंगे। इससे पर्यटन उद्योग को फायदा होगा.
अमृतसर-शिमला मार्ग पर प्रति सप्ताह 3 उड़ानें संचालित होगी। यह उड़ान प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। शिमला से सुबह 8.10 बजे अमृतसर के लिए उड़ान सुबह 9.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। सुबह 9.35 बजे अमृतसर से शिमला के लिए फ्लाइट है। फ्लाइट सुबह 10.35 बजे शिमला पहुंचेगी।