Site icon NewSuperBharat

यहाँ आया फ्लैश फ्लड,इन जिलों में हुई भारी बारिश

शिमला / 05 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. सबसे अधिक वर्षा मण्डी जिले में हुई है। यहां कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। इस बीच शिमला में रुक-रुक कर बारिश जारी है. शुक्रवार को मंडी जिले में पिछले 12 घंटों से बारिश हो रही है. इस बीच, शिमला में बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पिछले 12 घंटों में हुई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं. पालमपुर में सबसे अधिक 128 एमएम बारिश हुई है. मंडी के कटौला में 110.2, बैजनाथ में 95.0 बारिश हुई है.

मनाली-लेह राजमार्ग पर लाहौल स्पीति के जिंगजिंग बार में देर रात अचानक बाढ़ आ गई। इसी दौरान एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया. हालांकि, अब हाईवे का सिंगल लेन खोल दिया गया है। सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी ने जिंगजिंग बार के पास सड़कों की मरम्मत कर उन्हें बहाल कर दिया है. रात करीब एक बजे यहां फ़्लैश फ्लड आया था. यह जानकारी कमांडिंग ऑफिसर मेजर रवि शंकर ने दी है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे हुए थे और फिलहाल उन्हें धीरे-धीरे निकाला जा रहा है।

Exit mobile version