Site icon NewSuperBharat

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर डीसी को लगाया झंडा

ऊना / 7 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा सहित सभी अधिकारियों को सेना झंडा लगाया।इस अवसर पर डीसी राघव शर्मा ने कहा कि झण्डा दिवस का मुख्य उद्देश्य उन शूरवीरों के परिवारों की सहायता करना है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है।

उन्होंने कहा कि झंडा दिवस जहां हमारे जवानों की पावन स्मृतियों को चिरस्मरणीय एवं अमर बनाता है वहीं उनके अद्भुत शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान के प्रति हमारा राज्य एवं राष्ट्र कृतज्ञ है।

हमारा यह कर्तव्य है कि देश पर बलिदान होने वाले जवानों के आश्रितों की उचित सहायता की जाए। उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि झण्डा दिवस पर उदारता से दान दें।   उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया गया। उन्होंने बताया कि झंडा दिवस पर एकत्रित निधि सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु उपयोग की जाती है। 

Exit mobile version