Site icon NewSuperBharat

सशस्त्र सेना झंडा दिवस का शुभारंभ

सोलन/ 07 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड सोलन के अध्यक्ष केसी चमन ने जिला वासियांे से आग्रह किया है कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में उदारतापूर्वक अंशदान करें।
उन्हांेने कहा कि 07 दिसम्बर को देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अपने उन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है जिन्होंने अपना सबकुछ देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्हांेने कहा कि यह दिवस भारतीय सेना के रणबांकुरों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के प्रति हमारे उत्तरदायित्व को स्मरण करवाने का दिवस भी है। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर दिया गया अंशदान सैनिकों के प्रति हमारा सम्मान है।
केसी चमन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यह दिवस 07 दिसम्बर, 2019 से 31 मार्च 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर एकत्रित धनराशि पूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण पर व्यय की जाती है।
इस अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण, सोलन मेजर (सेवानिवृत) डी.के. धवन ने उपायुक्त केसी चमन, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक योगेश दत्त जोशी सहित अन्य अधिकारियों को झंडा लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।

Exit mobile version