Site icon NewSuperBharat

जिला में पांच उम्मीदवारों ने वापिस लिए नामांकन पत्र

चंबा / 29 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डी सी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के अन्तर्गत आज चंबा जिला से  पांच उम्मीदवारो ने अपने नाम वापिस लिए हैं । गौरतलब है कि जिला में 34 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसमें से 5 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार कर दिया गया था तथा शेष 29 उम्मीदवारों के नामांकन जांच करने के उपरांत सही पाए गए थे। अब जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों से 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।डीसी राणा ने बताया कि चुनाव में भाग लेने वाले विभिन्न पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गये हैं।

इन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने वापिस लिए नाम चंबा विधानसभा क्षेत्र
 डीसी राणा ने बताया कि चंबा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार  अभिषेक भट्ट  और विक्रमजीत  ने अपना नाम वापिस लिया है।
भरमौर विधानसभा क्षेत्र
भरमौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार ने अपने नाम वापिस लिया हैं।

चुराह विधानसभा क्षेत्रचुराह विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार नर सिंह ने अपना नाम वापिस लिया है।भटियात विधानसभा क्षेत्र भटियात विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार ने अपना नाम वापिस लिया है उन्होंने बताया कि  डलहौजी  विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस नहीं लिया है।

Exit mobile version