Site icon NewSuperBharat

आरएच ऊना में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पहली तिमाही की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

 ऊना / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सभागार में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पहली तिमाही की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षत सीएमओ ऊना मंजू बहल ने की। कार्यक्रम के तहत जिला में कार्य कर रही मोबाईल हेल्थ टीमों के प्रभारी वर्ग को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में आंगनबाडी केंद्रों व स्कूलों में जा रही मोबाईल हेल्थ टीमों को बच्चों की जांच के दौरान पाए गए जन्मजात विकारों के अनुसार आरएच ऊना तथा पीजीआई चंडीगढ़ में किस प्रकार रैफर करना है पर विस्तृत चर्चा की गई। इन टीमों को निर्देश दिए गए कि इन बच्चों का फाॅलों अप समय पर करते रहे और रैफर करने पर आरएच ऊना के डीईआईसी केंद्र में इसकी सूची उपलब्ध करवाएं ताकि इन बच्चों को जांच व उपचार में प्राथमिकता मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस यह टीमें बच्चों में 38 प्रकार के विकास, बीमारी, कमजोरी की स्क्रीनिंग करती है और लक्षण पाए जाने पर इन्हें नजदीकी उच्च स्वास्थ्य संस्थान में डाॅक्टर से जांच के लिए रेफर करती है।बैठक में बीमारियों से जुडे इलाज के विभिनन पैकेज बार भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को गंभीर व मध्यम कुपोषण से जुझ रहे बच्चों की सूची जोकि आरएच ऊना के न्यूटत्त्ीशन रीहेबिलिटेशन केंद्र में उपलब्धर करवाई जाती है

उसका आंगनबाडी वर्करों द्वारा फाॅलों अप संबंधी चार्ट इस केंद्र के साथ सांझाा करने पर चर्चा की गई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गंभीर कुपोषण से जुझ रहे बच्चों को आरएच ऊना में दाखिल करवाने पर 100 रूपये प्रतिदिन की दर से प्रोत्साहन राशि बच्चे की मां को दी जाएगी। 

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुखदीप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ रमण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ रिचा कालिया, वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डाॅ रवि शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस सतनाम सिंह, डीईआईसी प्रभारी डाॅ निधि रतन सहित समस्यत आरबीएसके मोबाईल हैल्थ टीमों के प्रभारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version