फतेहाबाद / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला एमएसएमई केंद्र के कार्यालय में हरियाणा व्यापारी कल्याण मंडल की पहली जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप निदेशक गुरप्रताप सिंह ने एमएसएमई विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना व अन्य प्रोत्साहन स्कीमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, ताकि व्यापार व उद्योगों को परस्पर जोडक़र इस क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा व्यापाी कल्याण मंडल के सदस्य संजय रेवड़ी ने की। बैठक में जिला सलाहकार सिमति के अध्यक्ष जयवीर खिचड़ भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान व्यापारी वर्ग को अपनी खुद की औद्योगिक इकाईयां लगाने हेतु प्रेरित किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। इसके अतिरिक्त एमएसएमई सुविधा परिषद के माध्यम से डीलेयड/लंबित भुगतान की अदायगी सुनिश्चित करवाने हेतु जानकारी प्रदान की गई।
व्यापारी वर्ग से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गई तथा निकट भविष्य में जिला सलाहकार समिति द्वारा सभी व्यापारी वर्ग तथा औद्योगिक संगठनों की आगामी बैठक बुलाने का निर्णय किया गया। बैठक में डीआईसी उप निदेशक जीसी लांग्यान, औद्योगिक विस्तार अधिकारी रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।