Site icon NewSuperBharat

प्राथमिक सहायता की जानकारी से बचाई जा सकती है घायल व्यक्ति की जिंदगी : संतोष सेवदा

फतेहाबाद / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला रैडक्रास सोसायटी, फतेहाबाद के प्राथमिक सहायता प्रवक्ता, संतोष सेवदा द्वारा प्राथमिक सहायता पर ब्लॉक भूना के गांव धोलू के सरकारी स्कूल मे स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि अक्सर सडक़ पर चलते हुए एक्सीडेंट के केस मे घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता की जरूरत होती है और यदि किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की परिस्थित का सामना करना पडे तो उन्हें तुरंत घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिए और प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीपीआर जो कि एक ह्रदय व फेफडों को पुन: चालू करने की प्रक्रिया है जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को अचानक प्रार्थना मे चक्कर आ जाना, नकसीर छूट जाना, सांप का काटना, कुत्ते का काटना, जहरीले जानवर का काटना, आग लगना गैंस का फैलना आदि परिस्थितियां पैदा होने पर किस प्रकार से प्रथमिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सकती है इस बारे स्कूल बच्चों व अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है कि यदि हम रोड एक्सीडेंट मे किसी घायल व्यक्ति को देखते है तो तुरंत एम्बुलैंस की सहायता के लिए कॉल करनी चाहिए और उस घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा हेतु हस्पताल पहुंचाना चाहिए। उन्होने कहा कि आज के दिन बढते ट्रैफिक व अन्य कारणों से आय दिन घटनाएं होती रहती है और यदि प्राथमिक सहायता के बारे मे हमे जानकरी होगी तो हम किसी व्यक्ति की जरूरत पडने पर जान भी बचा सकते है।

प्रशिक्षण के दौरान बच्चों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के संबंध मे पूछे गए विभिन्न प्रश्नों पर प्रेक्टिकल करके दिखाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली बच्चों को प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग स्कूलों मे कैम्प लगाए जाने है जिसके तहत आज गांव धोलू मे प्रशिक्षण कैम्प किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या मे स्कूली बच्चे व अध्यापकगण सुरेश गेदर, धर्मबीर, जसवन्त डीपी, गोर्वधन और अनिल मौजूद रहें।

Exit mobile version