Site icon NewSuperBharat

जमीनी विवाद को लेकर ऊना के भदसाली में गोलीकांड,दो लोगों की मौत

ऊना / 23 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

जिला ऊना में आज गोलीकांड की घटना पेश आई है। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते भदसाली गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीकांड में दो लोगों की मौत होने के बाद घटनास्थल को सीज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा लिए जाने के बाद वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जमीनी विवाद के चलते गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें घायलों को तुरंत इलाज के लिया जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां पर दोनों की मौत हो गई है। दोनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य है। दोनों रिश्ते में पिता पुत्र हैं।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान कलमबंद करने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी है। बॉर्डर पर जांच की जा रही है और घटना वाली जगह पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया गया है।

एडिशनल एसपी ऊना ने कहा

एडिशनल एसपी ऊना संजीव भाटिया ने इस पुरे घटनाक्रम को लेकर कहा कि हमें दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली थी की यहाँ भदसाली नामक स्थान पर गोलीबारी हुई है और जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने गोली चलाई है। जो व्यक्ति यहाँ गोलीबारी के दौरान घायल हुए थे, उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। एडिशनल एसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि अभी हम अपनी टीम के साथ मौके पर हैं और मौके का मुआयना किया जा रहा है। उन्होंने कहा की जो भी एविडेन्स हैं, उन्हें एकत्रित किया जा रहा है।

भदसाली में हुए गोली कांड के बाद एसपी ऊना राकेश सिंह ने भी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

Exit mobile version