Site icon NewSuperBharat

अग्निश्मन, एसडीआरएफ के कर्मचारियों को दिया जाएगा हैम रेडियो का प्रशिक्षण

 शिमला / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में आज यहां आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में आपदा के दौरान संचार के लिए इस्तेमाल होने वाले हैम रेडिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आपदा के दौरान हैम रेडिया से स्थानीय स्तर पर संचार नेटवर्क स्थापित किया जा सकता है।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अब तक 88 कर्मचारियों को हैम रेडियो का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के बाद कर्मचारियों के कौशल ज्ञान को परखने के लिए परीक्षा का आयोजन भी किया जा रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अग्निश्मन व एसडीआरएफ के कर्मचारियों को भी हैम रेडियो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि 12 बहुतकनीकी संस्थानों को आपदा के दौरान हाउसिंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने के लिए चिन्हित किया गया है।  

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार और उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा को डॉप्लर राडार स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में किन्नौर और लाहौल-स्पीति में डॉप्लर वेदर राडार स्टेशन स्थापित करने पर भी निर्णय लिया गया।  

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव कमलेश कुमार पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव आंकार चंद शर्मा, निदेशक व विशेष सचिव आपदा प्रबंधन डीसी राणा, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ अर्जित सेन, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कपूर, मुख्य अभियंता ऊर्जा विभाग डीपी गुप्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिलों के उपायुक्त आभासी माध्यम से उपस्थित रहे।  

Exit mobile version