November 24, 2024

पंजीकृत कामगारों को दिए 27.49 करोड़ रूपए रुपए के वित्तीय लाभः कंवर

0

ऊना / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत

अंबेडकर भवन थानाकलां में श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। कार्यशाला में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लगभग 500 श्रमिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों व उनके आश्रितों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ कामगारों एवं उनके परिवारिक सदस्यों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजीकृत श्रमिक अथवा उसके दो बच्चों तक की शादी पर 51 हजार रुपए की सहायता राशि, सरकार द्वारा दी जाती है। पंजीकृत श्रमिकों के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों को 84 हजार रुपए प्रति वर्ष, नौवीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को 12 हजार रुपए प्रति वर्ष, स्नातक की पढ़ाई करने वाले बच्चों को 36 हजार रुपए पर प्रतिवर्ष, 1 से 3 वर्ष का डिप्लोमा करने वाले बच्चों को 48 हजार रुपए प्रतिवर्ष, पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा करने वाले बच्चों को 60 हजार रुपए प्रति वर्ष, मेडिकल व इंजीनियरिंग तथा पीएचडी इत्यादि की पढ़ाई करने वाले बच्चों को एक लाख बीस हजार रूपए प्रति वर्ष सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से दिए जाते हैं।

इसके अलावा चिकित्सा व पेंशन सुविधा सहित अनेक किस्म की अन्य वित्तीय सुविधाएं भी पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा दी जाती है।वीरेंद्र कंवर ने बताया कि अब तक ऊना जिला में भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में कुल 28,281 पंजीकृत हैं, जिनमें से 15,469 मनरेगा श्रेणी से जबकि 12,812 अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में अब तक 37,165 श्रमिक मामलों को स्वीकृति प्रदान करने के उपरांत 27.49 करोड़ रूपए के वित्तीय लाभ दिए गए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने लगभग 400 नव पंजीकृत कामगारों को पंजीकरण पासबुक भी प्रदान की।

कार्यशाला में श्रम निरीक्षक पूर्ण चंद ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, ग्राम पंचायत थानाकलां की प्रधान सरोज देवी व उप प्रधान ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत पलाहटा के प्रधान दीपांकर कंवर, ग्राम पंचायत बढ़वार के प्रधान रणजीत सिंह, ग्राम पंचायत हटली के प्रधान सुरेंद्र हटली सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए श्रमिक तथा स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *