टोहाना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वीर शहीदों, शुरवीरों व योद्धाओं को असली श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे क्षेत्र वासियों, देशवासियों व प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को डांगरा रोड स्थित अपने कार्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश वासियों से हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लाखों-लाखों कुर्बानियां देकर यह आजादी हासिल हुई है। हमारे आने वाली पीढिय़ों को यह बता सके कि कितनी कुर्बानियों के बाद यह आजादी हासिल हुई है, ताकि हमारे आने वाली पीढिय़ां भी अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्य को समझ सके।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में में काफी लंबे समय से समस्याएं थी उनको दुरस्त करने का काम किया। सर्व समाज के लोगों ने मुझे जात-पात, अमीर-गरीब से ऊपर उठकर अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजकर जो जिम्मेवारी सौंपी है, वे उसे पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर क्षेत्र में सम्मान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है। शहर में जलभराव की समस्या को दुरस्त करने के लिए विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। पहले शहर में काफी समय तक जलभराव रहता था। उन्होंने अधिकारियों से मिलकर सीवरेज की सफाई और गलियों की सफाई करवाई गई, जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिली है और जल्द ही इसका स्थायी समाधान भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हल्के में जो भी मूलभूत सुविधा है उनको पूरा करने का काम करूंगा। लोगों को अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने नागरिक से आह्वान किया कि तिरंगा हमारे देश की शान है, इसको सम्मान के साथ फहराए। उन्होंने कहा कि टोहाना शहर में काफी समय से डॉक्टर की कमी थी, इसको दुरस्त करवाने का किया है।