Site icon NewSuperBharat

पोलिंग पार्टियों के लिए अंतिम चुनावी पूर्वाभ्यास सम्पन्न

चंबा / 10 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत आज पोलिंग पार्टियों के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सरोल में तीसरा और अंतिम चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।पूर्वाभ्यास में 10 सेक्टर अधिकारी, 10 सूक्ष्म पर्यवेक्षक ,148 पीठासीन अधिकारी , 309 सहायक पीठासीन अधिकारियों सहित कुल 818 मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चंबा ने पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने चुनावी प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी और व्यवहारिक बारीकियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास के उपरांत 122 पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्र को रवाना कर दिया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र में कुल 122 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें 103 ग्रामीण और 19 शहरी मतदान केंद्र है।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र 53 – सुराडा तथा 54-चौंतड़ा महिला अधिकारियों जबकि 57- चौगान-1 दिव्यांग अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाएगा।

Exit mobile version